Friday, November 18, 2011

हक़ लूटने वालो

हक़ लूटने वालो

ये आंसू देने वालो
तुम्हे क्या मिलेगा
मिल भी गया तो
लेकर जाओगे कहाँ
अरे पराये के आंसू
से कड़ी फसल
जवान सपने
उजाड़ना ना देगा सकूँ
भले देख देख खुश होते रहो
दूसरे के हक़ कि लूटी मोती
इत्मीनान से सोच लेना
एक दिन सच्चे मन से
कमजोर का हक़
लूटने लूटाने का क्या मिला
खनकते सिक्के या ऊँचा ओहदा
बददुआ गरीब के कभी
बेकार नहीं ज़ाती
ले डूबती है
जन्म जन्मान्तर की
थाती
बुझ ज़ाती है कुल की बाती
याद रख धोखेबाज
छल-कपट -भेद-विष बीज
बो कर
कमजोर का हक़ लूटने वालो
दूसरे के हक़ कि लूटी मोती
कई जन्मो तक
पड़ती रहेगी भारी
पीढिया तेरे किये पर रहेगी रोती......................नन्द लाल भारती .....१८.११.२०११

No comments:

Post a Comment